EICMA से एक दिन पहले रॉयल एनफील्ड ने पेश किया Flying Flea C6 Electric Bike का जबरदस्त लुक!

 Flying Flea C6 Electric Bike : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत शानदार और  बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध  है इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड  बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां को चलाने के लिए महंगे पेट्रोल और  डीजल की आवश्यकता नहीं होती, इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक पहले से ही मौजूद है लेकिन लोग रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने  इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA  शोकेस में रॉयल एनफील्ड  Flying Flea C6 Electric Bike  को पेश किया है , रॉयल एनफील्ड के इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक काफी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा , आइये इस बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं कि इस बाइक में कौन से शानदार फीचर देखने को मिल सकते हैं और मार्केट में कब तक यह बाइक लॉन्च हो सकती है .

Flying Flea C6 Electric Bike  के बेहतरीन फीचर

Royal Enfield Flying Flea C6  electric bike  मार्केट में काफी ज्यादा अलग और नए अंदाज में यह बाइक पेश होगी इसमें कई सारे नए और लेटेस्ट फीचर देखने को मिल सकते हैं जैसे राउंड शेप के टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले  और इन-हाउस बिल्ड सॉफ्टवेयर होगा , जिसे ओवर द एयर अपडेट किया जा सकता है। साथ में इस बाइक  में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, वीइकल कंट्रोल यूनिट में 2000 से ज्यादा राइड मोड कॉम्बिनेशन   और  काफी सारी और भी खूबियां दी गई हैं। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को चलाना काफी आसान और आरामदायक  है.

 इस बाइक में सेफ्टी की सुविधा के लिए कोर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है ये दोनों फीचर्स राइडिंग के दौरान   सेफ्टी को बढ़ाते हैं, खासकर मोड़ों और फिसलन वाली सड़कों पर बचाव करती है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Flying Flea C6 Electric Bike
Flying Flea C6 Electric Bike Image Credit

Royal Enfield Flying Flea C6  Electric Bike का डिजाइन

 Royal Enfield की इस बाइक का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत और बेहतरीन दिया गया है इस बाइक का  इस बाइक का फ्रेम मजबूत एल्यूमिनियम और हल्के फ्रेम से बनाया गया है , इसमें मैग्नीशियम बैटरी केसिंग का इस्तेमाल किया गया है  जिसके कारण बैटरी को  कूलिंग और बाइक का वजन कम होता है , इस बाइक पर TFT स्क्रीन दी गई है , ये बाइक के राइडिंग डेटा को दिखाता है , यह स्क्रीन स्मार्टफोन से ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकती हैं जिसके कारण राइडर को ज्यादा कंट्रोल मिलता है .

Flying Flea C6  Electric bike  Launce Date

 अभी तक Royal Enfield की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बाइक को लेकर लॉन्च करने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है और 2026 से ही इसकी बुकिंग शुरू होगी साथ में कंपनी ने इसकी कीमत और परफॉर्मेंस का भी कोई खुलासा नहीं किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 5 लाख रुपए हो सकती है  ,साथ में कंपनी ने बाइक की परफॉर्मेंस और बैटरी को लेकर कोई जानकारी पेश नहीं की है ,लेकिन Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक का लुक आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा .

Flying Flea C6 Electric Bike 

 इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध है लेकिन ग्राहक लंबे समय से रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA  मोटर शो के पहले दिन, इलेक्ट्रिक बाइक का खुलासा किया है , इस बाइक का लुक  पुरानी मोटरसाइकिल से काफी ज्यादा अलग नजर आएगा कंपनी ने इस बाइक का नाम अपने पुराने मॉडल Flying Flea से प्रेरित होकर  इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Flying Flea C6 Electric Bike दिया है . यह इलेक्ट्रिक बाइक लंबे यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है .

Leave a Comment