Kawasaki Ninja H2R : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत शानदार परफॉर्मेंस वाली बाइक काफी सारी उपलब्ध है ,लेकिन मार्केट में कावासाकी निंजा H2R की अपनी एक अलग ही पहचान बनी हुई है लोग इस बाइक को स्पोर्ट्स के रूप में पसंद करते हैं इसका लुक काफी ज्यादा बेहतरीन और अट्रैक्टिव देखने को मिलता है यह अपने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार लुक के कारण मार्केट में लोकप्रिय है कावासाकी के इस बाइक में आपको दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल सकता है आइये इस बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .
विशेषताएं | विवरण |
---|---|
इंजन | 998cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड, सुपरचार्ज्ड इंजन |
पावर | 305.7 bhp |
टॉर्क | 165 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड मैनुअल |
टॉप स्पीड | 400 किमी/घंटा |
माइलेज | 20.5 किमी/लीटर |
वजन | 216 किलोग्राम |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 17 लीटर |
ब्रेकिंग सिस्टम | आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) |
तकनीकी फीचर्स | कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल |
अन्य फीचर्स | बॉश-सोर्स्ड इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (बैंक एंगल और मैक्स बैंक एंगल जानकारी) |
डिजाइन | एयरोडायनामिक विंगलेट्स के साथ प्रीमियम और अट्रैक्टिव लुक |
वेरिएंट्स | केवल एक वेरिएंट उपलब्ध |
कलर ऑप्शन | केवल एक कलर ऑप्शन |
कीमत (एक्स-शोरूम) | ₹79,90,000 |
उपयोग | केवल ट्रैक उपयोग के लिए, सड़क पर चलाने की के लिए नहीं |
Kawasaki Ninja H2R का दमदार इंजन
कावासाकी के इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार और हाई परफार्मेंस वाला इंसान देखने को मिलता है कंपनी ने इस बाइक में 998cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक का इंजन 305.7bhp की पावर और 165Nm का कार टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है , यह बाइक हाई परफार्मेंस के साथ आपको मार्केट में उपलब्ध मिलती है .
Kawasaki Ninja H2R का शानदार माइलेज
कावासाकी निंजा मार्केट में एक धाकड़ बाइक के रूप में उपलब्ध है इस बाइक के ग्राहक इसके लुक को लेकर काफी ज्यादा आकर्षित रहते हैं यह बाइक मार्केट में एक वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है और यह बाइक आसानी से किसी भी सामान्य बाइक को पीछे छोड़ सकती है इस बाइक की अगर माइलेज की बात की जाए तो 20.5 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है और इस बाइक की टॉप स्पीड 400किलोमीटर किमी/घंटा से ज्यादा है और यह खूबसूरत बाइक आपको एक ही कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी . इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर दी गई है और और इस बाइक का वजन 216 किलोग्राम है .
Kawasaki Ninja H2R टॉप फीचर
Kawasaki Ninja H2R की फीचर की बात की जाए तो इसमें काफी ज्यादा शानदार और अलग फीचर देखने को मिलेंगे हाई टेक्नोलॉजी और जो सामान्य बाइक में आपको देखने को नहीं मिलते इस बाइक में जैसे बॉश-सोर्स्ड इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट जो कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन के साथ काम करता है साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैंक एंगल और प्राप्त अधिकतम बैंक एंगल भी दिया गया है और आपको इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर मिलते है . इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है
Kawasaki Ninja H2R की प्रीमियम कीमत
कावासाकी निंजा दुनिया की सबसे शानदार और तेज बाइक है यह आसानी से किसी भी बाइक को पीछे छोड़ सकती है लेकिन इस बाइक को सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है ,इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रीमियम है की बाइक आपको प्रीमियम लुक और कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध मिलती है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 79,90,000 है .
निष्कर्ष
Kawasaki Ninja H2R की यह बाइक आपको दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक को में से एक है यह बाइक किसी भी बाइक को आसानी से मुकाबला दे सकती है यह बहुत ज्यादा खतरनाक बाइक है इसकी कीमत बहुत ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी है इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा दमदार और हाई परफार्मेंस वाला है .