Kawasaki Ninja H2R: दुनिया की सबसे तेज बाइक, टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा

Kawasaki Ninja H2R : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत शानदार परफॉर्मेंस वाली बाइक काफी सारी उपलब्ध है ,लेकिन मार्केट में कावासाकी निंजा H2R की अपनी एक अलग ही पहचान बनी हुई है  लोग इस बाइक को स्पोर्ट्स के रूप में पसंद करते हैं इसका लुक काफी ज्यादा बेहतरीन और अट्रैक्टिव देखने को मिलता है यह अपने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार लुक के कारण मार्केट में लोकप्रिय है कावासाकी के इस बाइक में आपको दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल सकता है आइये इस बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
विशेषताएंविवरण
इंजन998cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड, सुपरचार्ज्ड इंजन
पावर305.7 bhp
टॉर्क165 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
टॉप स्पीड400 किमी/घंटा
माइलेज20.5 किमी/लीटर
वजन216 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी17 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टमआगे और पीछे डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
तकनीकी फीचर्सकॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल
अन्य फीचर्सबॉश-सोर्स्ड इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (बैंक एंगल और मैक्स बैंक एंगल जानकारी)
डिजाइनएयरोडायनामिक विंगलेट्स के साथ प्रीमियम और अट्रैक्टिव लुक
वेरिएंट्सकेवल एक वेरिएंट उपलब्ध
कलर ऑप्शनकेवल एक कलर ऑप्शन
कीमत (एक्स-शोरूम)₹79,90,000
उपयोगकेवल ट्रैक उपयोग के लिए, सड़क पर चलाने की के लिए नहीं

Kawasaki Ninja H2R  का दमदार इंजन

 कावासाकी के इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार और हाई परफार्मेंस वाला इंसान देखने को मिलता है कंपनी ने इस बाइक में 998cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक का इंजन 305.7bhp  की पावर और 165Nm का   कार टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है , यह बाइक हाई परफार्मेंस के साथ आपको मार्केट में उपलब्ध मिलती है .

Kawasaki Ninja H2R  का शानदार माइलेज

 कावासाकी निंजा मार्केट में एक धाकड़ बाइक के रूप में उपलब्ध है इस बाइक के ग्राहक इसके लुक को लेकर काफी ज्यादा आकर्षित रहते हैं यह बाइक मार्केट में एक वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है और यह बाइक आसानी से किसी भी सामान्य बाइक को पीछे छोड़ सकती है इस बाइक की अगर माइलेज की बात की जाए तो 20.5 किमी प्रति लीटर  का बेहतरीन माइलेज मिलता है और इस बाइक की टॉप स्पीड 400किलोमीटर किमी/घंटा  से ज्यादा है और यह खूबसूरत बाइक आपको एक ही कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी . इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर दी गई है और और इस बाइक का वजन 216 किलोग्राम है .

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R Image Credit

Kawasaki Ninja H2R  टॉप फीचर

Kawasaki Ninja H2R  की फीचर की बात की जाए तो इसमें काफी ज्यादा शानदार और अलग फीचर देखने को मिलेंगे हाई टेक्नोलॉजी और जो सामान्य बाइक में आपको देखने को नहीं मिलते इस बाइक में जैसे  बॉश-सोर्स्ड इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट  जो कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन के साथ काम करता है साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैंक एंगल और प्राप्त अधिकतम बैंक एंगल भी दिया गया है और आपको  इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर मिलते है .  इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ,  एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है 

Kawasaki Ninja H2R  की प्रीमियम कीमत

 कावासाकी निंजा दुनिया की सबसे शानदार और तेज बाइक है यह आसानी से किसी भी बाइक को पीछे छोड़ सकती है   लेकिन इस बाइक को सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है ,इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रीमियम है की बाइक आपको प्रीमियम लुक और कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध मिलती है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की  एक्स शोरूम कीमत लगभग 79,90,000 है .

निष्कर्ष

 Kawasaki Ninja H2R की यह बाइक आपको दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक को में से एक है यह बाइक किसी भी बाइक को आसानी से मुकाबला दे सकती है यह बहुत ज्यादा खतरनाक बाइक है इसकी कीमत बहुत ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी है इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा दमदार और हाई परफार्मेंस वाला है .

Leave a Comment