TVS X Electric Scooter: क्यों है ये बेस्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर? जानें कीमत और EMI प्लान

TVS X Electric Scooter : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रचलन है यह मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में है  इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए किसी महंगे पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता नहीं होती इनकी कीमत भी मार्केट में कम होती है .

यह पर्यावरण में किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं  फैलाते , इसलिए लोग ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं , इंडियन मार्केट में शानदार और  बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन टीवीएस कंपनी ने अपना TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च किया है यह स्कूटर इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट के साथ उपलब्ध है आइये इस स्कूटर के शानदार बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ बैटरी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
विशेषताएंविवरण
डिजाइन और लुकप्रीमियम और स्टाइलिश डिज़ाइन, 10.25 इंच का सबसे बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
फीचर्सकस्टमाइज़ेबल UI, वेलनेस, गेमिंग, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, क्रूज़ कंट्रोल, वप्रो नेविगेशन।
मोटर और पावर7kW मोटर, 11kW पावर, और 40Nm टॉर्क। 0-40kmph केवल 2.6 सेकंड में।
बैटरी और चार्जिंग4.44kWh बैटरी, 0-50% चार्ज 1 घंटे में, 80% चार्ज 3 घंटे 40 मिनट में (950W पोर्टेबल चार्जर)।
सस्पेंशन और टायरटेलिस्कोपिक फोर्क, ऑफसेट मोनोशॉक, 12-इंच अलॉय व्हील्स, सिंगल-चैनल ABS।
सीट की ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंससीट ऊंचाई: 770 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस: 175 मिमी।
रेंज140 किमी की बेहतरीन रेंज।
कीमत₹2.50 लाख (एक्स-शोरूम)।
EMI प्लानडाउन पेमेंट: ₹86,317, EMI: ₹6,335 (36 महीने)।
TVS X Electric Scooter
TVS X Electric Scooter Image Credit

TVS X Electric Scooter  के दमदार फीचर

TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे बेहतरीन और हाई और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर देखने को मिलते हैं जैसे  कस्टमाइज़ेबल यूआई  के साथ 10.25 इंच का टीएफटी कंसोल दिया गया है ,बाइक के कंसोल पर वेलनेस, गेमिंग, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और क्रूज़ कंट्रोल है , साथ में वप्रो नेविगेशन और स्मार्ट एक्सहिल्ड की सुविधा है, जिसमें क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी की चेतावनी और जियोफेंसिंग के लिए अलर्ट जैसी सुविधा दी गई है ,ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमें 10.25 इंच का सबसे बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है .

TVS X Electric Scooter जबरजस्त बैटरी 

TVS  के इस TVS X  इलेक्ट्रिक स्कूटर में  7kW की दमदार मोटर  दी गई है जो  11kW की  पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करती जनरेट करती है  ,ये स्कूटर  0-40kmph की पकड़ सिर्फ  2.6 सेकंड में पकड़ लेती है इस मोटर को 4.44kWh बैटरी के साथ जोड़ा गया है ,इस बैटरी को  0-50% चार्ज होने में 1 घंटा का समय लगता है साथ में 950W के पोर्टेबल चार्जर से 80% चार्ज होने में 3 घंटे ,40 मिनट लगते हैं .

इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क और ऑफसेट मोनोशॉक दिया गया , साथ में 100-सेक्शन फ्रंट और 110-सेक्शन रियर टायर में 12-इंच के अलॉय फ्रंट और रियर दिए  हैं और दोनों सिरों पर पेटल डिस्क सिंगल-चैनल ABS के साथ उपलब्ध हैं, जो इसे ABS वाला इंडिया  का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है आपको इस बाइक में  सीट की ऊंचाई 770 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस  175 मिमी  देखने को मिलता है  .

TVS X Electric Scooter शानदार रेंज 

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में एक वेरिएंट और एक बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत और शानदार नजर आता है लेकिन यह स्कूटर लग्जरी और प्रीमियम कैटिगरी के अंतर्गत उपलब्ध है , टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर  140 किमी की रेंज  की बेहतरीन रेंज के साथ उपलब्ध है .

TVS X Electric Scooter की  कीमत और EMI प्लान

 TVS  का इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कई एडवांस और शानदार फीचर के साथ आपको देखने को मिलेगा इसका लुक और डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश दिया है ,यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में  इसकी कीमत  2 . 50 लाख रुपए हैं , इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आसानी से  emi किस्त से खरीद सकते हैं इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको  ₹86,317  की डाउन पेमेंट करनी होगी और  36 महीनो   तक आपको ₹6,335 की आसान EMI किस्त   हर महीने भरनी होगी .

Leave a Comment