सबसे ज्यादा माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर: TVS iQube की पूरी डिटेल 

 TVS iQube : इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत आपको बेहतरीन और जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाते हैं इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए ज्यादा महंगे पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं होती और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा होता है इससे किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता इसलिए ग्राहक ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं .

टीवीएस कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है इस स्कूटर का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश नजर आता है इसमें शानदार  बैटरी दी गई है जो काफी अच्छी स्पीड देती है , आइये टीवीएस की इस स्कूटर के बारे में इसकी कीमत और जबरदस्त फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक  चर्चा करते हैं .

TVS iQube  दमदार बैटरी

 TVS iQube का यह स्कूटर काफी दमदार और शानदार लुक में देखने को मिलता है TVS के इस स्कूटर में बैटरी की बात की जाए तो बेस मॉडल में  2.2kWh और 3.4kWh  की दो बैटरी दी गई है , साथ में इस स्कूटर में 4kW  का मोटर दिया गया है और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है  , 3.4kWh  वाला स्कूटर 78 किमी प्रति घंटा की स्पीड और 100 किमी की टॉप रेंज  दी गई है ,इस स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

TVS iQube  स्कूटर के तगड़े फीचर

TVS के बेस मॉडल  में आपको  फुल एलईडी रोशनी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच का टीएफटी, ओटीए अपडेट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, पार्क असिस्ट, खाली होने की दूरी, दो राइड मोड – इकोनॉमी और पावर, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लाइव इंडिकेटर स्टेटस, क्रैश और फॉल अलर्ट और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर देखने को मिलते है और टॉप मॉडल में टचस्क्रीन सात-इंच TFT, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक कंट्रोल, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के फीचर दिए है .

TVS iQube  स्कूटर की  टॉप रेंज

 इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे है  लेकिन टीवीएस स्कूटर काफी खास है क्योंकि इसकी टॉप रेंज काफी ज्यादा अच्छी है यह स्कूटर 5 बड़े वेरिएंट और 12 खूबसूरत पर्ल व्हाइट और वॉलनट ब्राउन ,पर्ल व्हाइट, शाइनिंग रेड और टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी  कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है टीवीएस की टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर TVS iQube का  2.2kWh  वाला स्कूटर 75 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है और TVS iQube 3.4kWh  की बेहतरीन रेंज देखने को मिलती है ,2.2kWh  का बेस वेरिएंट 80% तक चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता है और  इस स्कूटर का लुक ज्यादा अट्रैक्टिव है और यह शानदार परफॉर्मेंस देता है,इसका  डिजाइन काफी ज्यादा अच्छा और बेहतरीन है .

TVS iQube  स्कूटर  की कीमत

 भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की कमी नहीं है लेकिन टीवीएस के स्कूटर ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है ग्राहकों के बीच यह काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसका लुक काफी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिस्ट भी है कीमत भी  काफी के किफायती हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम लगभग  1.07 – 1.37 लाख  रुपए है ,  इंडियन  मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला Ather 450X और Ola S1 Air  के साथ होता है .

 निष्कर्ष

 TVS iQube का स्कूटर काफी ज्यादा मार्केट में फेमस है और साथ में कई सारे वेरिएंट और बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और कई सारे स्कूटर को कड़ी टक्कर देता है फीचर के तौर पर आपको एडवांस फीचर मिलते हैं और डिजाइन की बात करें तो वह भी काफी ज्यादा खूबसूरत है कीमत भी किफायती है हर आम आदमी इस स्काउट को  खरीद सकता है और कम कीमत पर खरीदने के लिए EMI और डाउन पेमेंट से खरीद सकता है .

Leave a Comment